बिलासपुर

100 से अधिक मवेशियों की तस्करी करते हुए 16 आरोपी सहित 1 नबालिक गिरफ्तार

बिलासपुर, 03 मार्च 2024

छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करी का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है, मवेशी तस्करी का एक ऐसा ही मामला हिर्री थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां तस्करो ने 100 से भी ज्यादा मवेशियों को चोरी छुपे पैदल लेकर जा रहे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस बुटेना खार और खरकेना गॉव में दबिश दी, पुलिस तस्करों के चूंगल से मवेशियों को बरामद कर सुरक्षित खरकेना के गौठान में रखा गया है। तस्करी के इस मामले में पुलिस ने 16 आरोपी सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी राजेश कुर्रे, हरीश घोसले, हेमंत कोसले, मिथुन बारमते, कमल सिंह, शिवदयाल यादव, साहूकार बंजारा, धनीराम खुटे,जितेंद्र चिडोरे,सोनू कुर्रे, कैलाश पाटले, लोरिक दिवाकर,बुधराम रात्रे,अरुण रात्रे, होरीलाल बांधे,जय पहरे सहित एक नाबालिक जो तखतपुर और मुंगेली के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में तस्करो ने बताया कि मवेशियों को तखतपुर के बेलगहिनी से लेकर जा रहे थे, फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्यवाही की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *