मस्तूरी
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या

मस्तूरी। भारतीय सेना के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। देश ही पूरे राष्ट्र में हमारे देश की शौर्य गाथा बढ़ चढ़कर बोल रही है। इसी कड़ी में मस्तूरी विधानसभा के ग्राम मस्तूरी कीरारी मैं तिरंगा यात्रा का प्रारंभ सरस्वती शिशु मंदिर एवं आत्मानंद स्कूल होते हुए स्टेट बैंक जयरामनगर मोड़ से होते हुए मल्हार चौक में जाकर समापन हुई। जिसमें अति उत्साह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता एवं वर्तमान एसडीएम एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

