बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने देखी हाईकोर्ट और आवासीय परिसर की सुरक्षा, पीडब्ल्यूडी को रोड साइड में स्टॉप बोर्ड लगाने के निर्देश

बिलासपुर, 02 मार्च 2024
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जिला बिलासपुर के द्वारा उच्च न्यायालय व आवसीय परिसर के सामने की रोड जो कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा पूर्व मे जारी आदेश के द्वारा ध्वनी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।
पी.डब्लू.डी. के अधिकारी , राजस्व विभाग के अधिकारी नगर पंचायत बोदरी के अधिकारी व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा व उच्च न्यायालय प्रोटोकाल अधिकारियो की उपस्थिति मे निरीक्षण किया गया और आवसीय परिसर के दोनो तरफ बडे बडे बोर्ड लगाकर ध्यनि प्रतिबंधित क्षेत्र लिखने व उच्च न्यायालय के सामने व आवसीय परिसर के सामने धीमी गति से वाहन चालने व यातायात से अतरिक्त बल लगा कर नियम का पालन न करने वालो पर कडी से कडी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।