बिलासपुर

रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित अंतर विभागीय खेल महाकुम्भ 2024 का भव्य आयोजन

बिलासपुर, 02 मार्च 2024

नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में हो रहा है। इस महाकुम्भ में फुटबॉल, शतरंज, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कैरम और टेबल टेनिस खेलों का पुरूष और महिला दोनों वर्गों में आयोजन हो रहा है।

आज खेल महाकुम्भ के बारहवें दिन फुटबॉल का प्रथम मैच इलेक्ट्रिकल विभाग और एस एंड टी/ कोन विभाग के मध्य खेला गया। इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह मैच इलेक्ट्रिकल विभाग ने 3-1 के स्कोर से जीत लिया एवं फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में इलेक्ट्रिकल विभाग के सुभाष मुंडिया ने 1 गोल एवं प्रकाश डिंडा ने 1 गोल किया तथा पिनाकी शूट आउट में सतीश मुडिया ने 1 गोल किया। इस मैच के मेन आफ द मैच इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम के प्रकाश नायक को दिया गया।

कल दोपहर 14:00 बजे से इस फुटबॉल प्रतियोगिता का महिला वर्ग का इंजीनियरिंग विभाग एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड के मध्य तथा पुरूष वर्ग का इंजीनियरिंग विभाग एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा।

अतिथियों का स्वागत कार्यकारणी सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
इन रोमांचक मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

कल सुबह इस टुर्नामेंट का टेबल टेनिस का एकल का फाइनल मैच श्री डी साईं क्रृष्णा एवं चंदन गुप्ता के मध्य खेला जायेगा।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता को श्री मून मजूमदार, श्रीमती गौरी डे एवं श्री स्वपन बंदोपाध्याय अंपायरों के द्वारा पूर्व कराया जा रहा है।
कल फुटबॉल मैच पूर्व होते ही सारे खेलों परिणाम आ जायेगा। तथा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर मंडल के उपस्थिति में खेल महाकुम्भ 2024 का पुरस्कार वितरण उपरांत समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *