बिलासपुर
पारस कोल वाशरी के खिलाफ़ महिलाओं में आक्रोश, जनसुनवाई रद्द करने की मांग।

बिलासपुर, 02 मार्च 2024
पारस कोल वाशरी के खिलाफ आन्दोलन तेज हो गया है , अवैध कोल वाशरी के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन के बाद महिलाएं अब सड़क पर आ गई है।
पारस कोल वाशरी के कारण दस फुट कोयले की दीवार बन गई है, कोयला डस्ट के कारण हजारों एकड़ खेती बरबाद हो गई है , गांव के गांव इस कोल वाशरी का विरोध कर रहे है, पर्यावरण विभाग इस कोल वाशरी के विस्तार के लिए जन सुनवाई करने वाला है, नियम कायदों के खिलाफ़ चल रहे प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने अंदोलन तेज कर दिया है, पर्यावरण विभाग को लोगो के विरोध को देखते हुए विस्तार की अनुमति नहीं देना चाहीए सरपंचों के साथ परेशान महिलाए एक जुट हो गई है,
पर्यावरण विभाग को सुनावाई रद्द कर देनी चाहिए महतारी शक्ति इसका जमकर विरोध कर रही है