उडऩदस्ता दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

राजनांदगांव 01 मार्च 2024
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा की निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 अंतर्गत आज हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री आदित्य खर्रे व दल क्रमांक 1 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलई, घुमका, भैंसातरा, वेसलियन स्कूल, महरानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय एवं डीएमसी श्री सतीश ब्यौहारे व दल क्रमांक 2 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोला, छुरिया, खोभा, बखरूटोला का निरीक्षण किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह व दल क्रमांक 3 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी, जंगलपुर, कोकपुर, आमगांव, मोहड़, बालक शाला डोंगरगांव एवं दल क्रमांक 4 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहारा, देवकट्टा, बेलगांव, मुसरा, बिल्हारी, ढारा का निरीक्षण किया गया। जिले में आज आयोजित परीक्षा में उपस्थित बच्चों की संख्या 9766 एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या 94 रही तथा किसी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं पाया गया।