देश

महादेव एप मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, दिल्ली एनसीआर से मुंबई, पश्चिम बंगाल तक 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

सट्टेबाजी एप महादेव के मामले में ईडी ने ये कार्रवाई की है, बताया जा रहा है, कि सट्टेबाजी एप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर यह रेड डाली गई है, ईडी की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं।

महादेव एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार 28 फरवरी को बड़ा एक्शन लिया है, ईडी ने दिल्ली-NCR, मुंबई और पश्चिम बंगाल समेत 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।

महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, ईडी ने अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अधिकारी जांच के घेरे में हैं।

महादेव एप से लिंक के मामले में ईडी कई बॉलीवुड एक्टर्स समेत कई हस्तियों को भी समन भेज चुकी है, इस मामले में ईडी ने दो चार्जशीट दाखिल की हैं, इसमें एप के दो प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत कई नाम शामिल हैं।

अधिकारियों ने हाल ही में बताया था कि इंटरपोल के रेड नोटिस के चलते चंद्राकर और उप्पल को हाल ही में दुबई में हिरासत में लिया गया है, इन दोनों को भारतीय जांच एजेंसियां द्वारा भारत लाने की कोशिश में जुटी हैं।

पिछले साल नवंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने गिरफ्तार आरोपी असीम दास के हवाले से दावा किया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने लगभग 508/-करोड़ का भुगतान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किया था,हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *