बिलासपुर
अज्ञात कारणों से अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

बिल्हा 28/02/2024 – बोड़सरा खार में एक अधेड़ ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी है।
मृतक परमानंद श्रीवास शाम को घर में बिना बताए ही चला गया था,और पेड़ पर फांसी लगा ली।
गांव वालों ने परिजनों को बताया कि परमानंद श्रीवास फांसी लगा लिया है, सूचना मिलते ही हिर्री पुलिस मौके पर जा पहुंची, और जांच पड़ताल शुरू की हैं। पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर यह जानने जुट गई है ऐसी क्या वजह रही कि अधेड ने फांसी लगा ली है।
फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, अक्सर देखा गया है कि मानसिक प्रताड़ना या फिर अवसाद से गिरे लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं, और अपनी ही हाथों से अपनी जान दे देते हैं।