Blog

कलमीटार में राजस्व पखवाड़ा शिविर का हुआ आयोजन

कलमीटार में राजस्व पखवाड़ा शिविर का हुआ आयोजन

बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर करा रहे अपना काम

बिलासपुर–राजस्व पखवाड़े के तहत 1 संे 15 फरवरी तक शिविर का आयोजन रतनपुर तहसील के ग्राम कलमीटार में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग विभिन्न दस्तावेजों से संबंधित अपने काम पूरा कराने पहुंचे। शिविरों में बी 1, पठन, अविवादित नामांकन, अविवादित बटवारा, अभिलेख अपडेट, सीमांकन, डायवर्सन जैसे काम कराए जा रहे है।
कलमीटार में आयोजित शिविर में लोग वृक्ष कटाई की अनुमति, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र सहित आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वन अधिकार अधिमान्यता पत्र, नोनी सुरक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोगो ने आवेदन दिए। शिविर में पहंुचे ग्रामीण श्री भूपचंद तिवारी ने बताया कि यहां पहुंचकर लोग अपने विभिन्न समस्याओं के विषय में आवेदन दे रहें हैं जिसका उचित निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणो ने गांव में ही शिविर लगाकर राजस्व संबंधी विभिन्न आवेदनों पर उचित कार्रवाई के लिए शासन को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण अथवा 15 दिन के भीतर प्रक्ररणों को निराकृत किया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर लोगो की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *