बिलासपुर
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत जयरामनगर रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास के बीच हुआ शिलान्यास कार्यक्रम

अमृत भारत योजना के अन्तर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी को 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास के आधुनिकीकरण का शिलान्यास उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राष्ट्र को संबोधित किया।
वर्चुअल शिलान्यास का आयोजन रेलवे स्टेशन के समीप टेंट लगाकर सुबह 11 बजे से 1.40 बजे तक किया गया,आयोजक रेलवे प्रशासन बिलासपुर कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रिय नजर आए।
कार्यक्रम में रेलवे स्टाफ सहित आसपास के जनप्रतिनिधी व ग्रामीण भी कार्यक्रम में भाग लिए, साथ ही स्कूल के बच्चे कार्यक्रम में भाग लेकर काफी उत्साहित नज़र आए।