बिलासपुर
बिना अनुमति स्कूल बंद कर पिकनिक पर निकले प्रिंसिपल और टीचर

हर्ष केडिया बिलासपुर

बिलासपुर। भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल, बिलासपुर के प्रिंसिपल और शिक्षकों की मनमानी का मामला सामने आया है। 1 फरवरी 2025 को हिंदी मीडियम स्कूल बंद कर वे पिकनिक पर चले गए, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई। जब प्रिंसिपल फादर पंकज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे शैक्षणिक भ्रमण पर गए हैं, लेकिन उनके पास इसकी कोई विभागीय अनुमति नहीं थी।
यह स्कूल अनुदान प्राप्त संस्थान है, जहां कई शिक्षक सरकारी वेतनभोगी हैं। मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई, जिन्होंने इसे गलत बताते हुए जांच की बात कही। बिना अनुमति स्कूल बंद करना शिक्षा प्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
