सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने से परेशान किसान, सीपत बिजली ऑफिस पहुंचे

हर्ष केडिया बिलासपुर
बिलासपुर। खेतों की सिंचाई के लिए 11 केवी की अतिरिक्त लाइन बिछाई गई है, जिससे किसानों को पंप संचालन में कोई परेशानी न हो। नियम के अनुसार, रोज़ाना सुबह 11 बजे तक 5 घंटे की बिजली कटौती होती है, लेकिन इसके अलावा भी तीन-चार घंटे तक बिजली बार-बार बंद की जा रही है। इससे परेशान ग्राम ऐरमशाही, मोढपार, नवागांव सहित अन्य गांवों के किसान 1 फरवरी को शिकायत लेकर सीपत बिजली ऑफिस पहुंचे।
मौके पर एई चौहान मौजूद नहीं थे, इसलिए किसानों ने फोन पर दुर्गा पटेल के माध्यम से अपनी समस्या बताई। किसानों ने कहा कि यह समस्या पहले भी कई बार हो चुकी है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। अधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
बिजली विभाग के अधिकारी चौहान ने बताया कि एबी स्विच में तार कटकर टकराने के कारण मेंटेनेंस के दौरान बिजली बंद की गई थी। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लाइन की जांच कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए ताकि किसानों को दोबारा परेशानी न हो।