देश

CRPF जवान ने पत्नी को गोली मार कर स्वयं की आत्महत्या

भोपाल में एक CRPF कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और खुद भी आत्महत्या कर ली। दंपति के दो बच्चे भी हैं, एक बेटा 6 साल का और बेटी ढाई साल की। घटना के वक्त दोनों बच्चे घर के ही दूसरे कमरे में थे पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आई है। यहां सीआरपीएफ जवान ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया फिर पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही जवान ने खुद भी सुसाइड कर लिया पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

घटना मिसरोद थाना क्षेत्र बंगरसिया की, बुधवार देर रात करीब 1.30 बजे की है बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने पत्नी को दो गोलियां मारीं इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 को कॉल कर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है फिर खुद को भी गोली मार ली।

मृतक आरक्षक का नाम रविकांत था। उसने बुधवार रात करीब 1:30 बजे अपनी पत्नी को गोली मारी और खुद भी सुसाइड किया बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आरक्षक रविकांत शराब के नशे में था। पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर लड़ाई हुई थी इसी के बाद कांस्टेबल ने यह खौफनाक कदम उठाया मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा घर में खून में लथपथ शव पड़े थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हत्या और आत्महत्या की जांच की जा रही।

भिंड का रहने वाला था दंपति

आरक्षक रविकांत वर्मा और उसकी पत्नी रेनू वर्मा मूलतः भिंड के रहने वाले थे वो भोपाल में सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहते थे। रविकांत और रेनू के दो बच्चे भी हैं एक बेटा 6 साल का और बेटी ढाई साल की घटना के वक्त दोनों बच्चे घर में ही दूसरे कमरे में थे गोली चलने की आवाज से पड़ोसी भी घर पर पहुंच गए थे पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच विवाद होता रहता था संभवतः पति-पत्नी के विवाद में ही आरक्षक ने ये कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *