छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले महाकाल सेना के सदस्य, शिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण दिया गया।

जैसे ही महाशिवरात्रि निकट आ रही है वैसे ही महाकाल सेना की तैयारी रफ़्तार पकड़ रही है, अन्य तैयारियों के साथ अतिथितियों के आगमन पर गंभीर महाकाल सेना संस्थापक तामेश के नेतृत्व में आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से कबीर धाम स्थित निवास में औपचारिक भेंट कर आमंत्रण दिया गया।
जिसके प्रतिक्रिया में श्री शर्मा ने उक्त आयोजन में उपस्थित होने का आश्वासन दिया
साथ ही समस्त महाकाल सेना को शुभकामनाएँ दी इस आमंत्रण में तामेश कश्यप के साथ प्रमुख रूप से आनन्द राव, गिरिश राव, विशाल सिंह,राहुल जयसवाल उपस्थित हुए।