देश
IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दो अस्पतालों को भी मिला धमकी भरा ई-मेल, सर्च ऑपरेशन जारी

रविवार को दिल्ली के दो सरकारी अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद IGI एयरपोर्ट को बम की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि IGI एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, बुराड़ी सरकारी अस्पताल, मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल और अब IGI एयरपोर्ट को बम की धमकी वाले ईमेल मिला है।
सर्च ऑपरेशन जारी
मौके पर दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बॉम्ब स्क्वायड के अलावा कई जांच एजेंसी भी मौजूद है। सर्च ऑपरेशन जारी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार बुराड़ी अस्पताल में बम की धमकी वाले ईमेल के संबंध में स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दल (BDT) अस्पताल में हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। वहीं IGI एयरपोर्ट पर भी सर्च अभियान शुरू हो गया है।