कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भाजपा की सदस्यता ली, पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कितने में हुई डील

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। राधिका के भाजपा में जाने से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राधिका पर सवाल उठाते हुए पूछा कि राधिका बताए कि आखिर कितने में डील हुई है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में पाटन मतदान करने परिवार के साथ पहुंचे थे, और वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राधिका खेड़ा के भाजपा ज्वॉइन करने पर उन्होंने सवाल उठा दिया है। आखिर डील तो हुई और कितने में हुई।
ज्ञात हो कि बीते दिनों छत्तिसगढ में हुए राधिका खेड़ा के विवाद के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। और उन्होंने छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं पर सवाल उठाए थे। तो वही अब भाजपा ज्वॉइन कर ली है, जिस पर भूपेश बघेल की टिप्पणी राधिका को लेकर सामने आ रहीं है।