जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा वाहन पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज शनिवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा एक सुरक्षा वाहन पर गोलीबारी की गई है। जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के एक वाहन सहित सुरक्षा बलों के काफिले पर गोलीबारी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हमले दौरान 5 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं।
इस बारे जानकारी देते अधिकारियों का कहना है कि हमला शाम शशिधर के पास हुआ है, जब सुरक्षा बलों के वाहन जिले के सूरनकोट इलाके में सनाई टाप की ओर जा रहे थे। हमले में 5 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को फिलहाल अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां वे इलाजाधीन हैं। घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया है तथा तलाशी अभियान जारी है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुरनकोट के सनाई गांव में जैसे ही गोलीबारी की सूचना मिली तुरंत मौके को देखने के लिए सेना व पुलिस को इलाके में भेजा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है व सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।