हर शादी में बकवास करने वाले अंकल जी होते हैं, पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर प्रियंका का हल्ला बोल

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला, वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन को लेकर उन्होंने पीएम मोदी की तुलना ऐसे शख्स से की, जो शादी-ब्याह में किसी कोने में बैठकर बकवास करता है, गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी ने कहा, अगर किसी दिन ऐसे ‘अंकल जी’ कहने लगें कि सावधान रहना, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो तुम्हारे गहने और मंगलसूत्र चुराकर किसी और को दे देंगे, आप ये सुनकर क्या करेंगे, आप हंसेंगे। आगे प्रियंका गांधी ने कहा, आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा, देश के प्रधानमंत्री इतने अहंकारी है कि उन्हें कोई कुछ कह नहीं सकता, वे आपके बीच भी नहीं आते तो उनको क्या पता होगा कि जनता को क्या परेशानी है। इंदिरा और राजीव गांधी जनता के बीच जाते थे, महिलाएं डांट देती थी कि अभी तक हमारा काम क्यों नहीं हुआ, तो वह बड़े प्यार से बोलते थे कि बहन आपके काम का आदेश दे दिया है, जल्द ही पूरा हो जाएगा, क्योंकि हमारे देश की यही परंपरा रही है कि जनता सर्वोपरि है।
कांग्रेस नेता ने कहा, जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों, लेकिन अब ये ‘महंगाई मैन’ बन गए हैं, BJP के नेता कहते हैं कि पीएम मोदी बहुत ताकतवर हैं, चाहें तो चुटकी भर में जंग रुकवा सकते हैं, तो उन्होंने ने बेरोजगारी और महंगाई क्यों नहीं कम की, दरअसल, इन्हें पता ही नहीं कि जनता के क्या संघर्ष हैं।
जनता से किए ये वादे
उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के गुजरात में और देश में आदिवासी महंगाई, बेरोजगारी, कम पारिश्रमिक, जमीन गंवाने, महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे मुद्दों और अन्य अत्याचारों का सामना कर रहे हैं, कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह शहरी इलाकों में 100 दिन के काम की गारंटी के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) जैसी रोजगार गारंटी योजना लाएगी. साथ ही कांग्रेस सरकारी नौकरियों में करीब 30 लाख पदों को भरने, मछुआरों को सब्सिडी पर डीजल देने, न्यूनतम पारिश्रमिक को बढ़ाकर 400 रुपये करने, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए उप-योजनाएं बनाने, आदिवासियों के लिए विशेष बजट लाने और आदिवासी बहुल इलाकों को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या मंगलसूत्र छीन लेना मुमकिन है
वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन को लेकर प्रधानमंत्री के कांग्रेस पर हमले को लेकर उन्होंने कहा, वह अब लोगों को चेतावनी दे रहे हें कि कांग्रेस तलाशी लेने के लिए उनके घरों में एक्स-रे मशीन के साथ घुसेगी, इसके बाद आपके गहने और यहां तक कि मंगलसूत्र छीन लेगी और इसे अन्य लोगों को दे देगी, क्या यह कभी संभव है? क्या वह घबराहट में ऐसा कह रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा, स्वास्थ्य या महंगाई के बारे में कभी बात नहीं करते, मुझे नहीं लगता कि लोग और पांच साल इसे बर्दाश्त करेंगे…वह केवल बड़े कार्यक्रम आयोजित करते हैं और दुनिया भर में घूमते हैं, अब, लोग उनका रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं, तो वह घबरा गए हैं, यही कारण है कि वह हिंदू-मुस्लिम या विश्वगुरु बनने के मुद्दे उठा रहे हैं।