मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह का निधन, सीट पर कल ही हुआ था मतदान

मुरादाबाद लोकसभा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, नामांकन करने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, इसी कारण वह चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सके, पूर्व सांसद के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने मेडिकल चेकअप कराने के लिए दिल्ली स्थित एम्स गए थे, वहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई।
पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह (72) की दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई, वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, निधन की जानकारी मिलने पर पार्टी में शोक की लहर फैल गई।
बता दें कि भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे, वह वर्ष 2014 में सांसद रह चुके थे, 2019 में उन्हें सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था, उनके बेटे शुशांत सिंह बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं।
भाजपा जीतेगी तो उप चुनाव होगा- डीएम
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार के निधन की जानकारी मिली है, इससे चुनाव प्रक्रिया पर को कोई असर नहीं पड़ेगा। मतगणना निर्धारित तिथि पर आयोजित होगी, यदि भाजपा चुनाव जीतती है तो उप चुनाव होगा, भाजपा हारती है तो कुछ नहीं होगा।