बिलासपुर

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर बेलतरा विधानसभा में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे, स्व. बीआर यादव स्टेडियम बहतराई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, पूरी व्यवस्था की कमान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को दी गई, इस संदर्भ में शुक्रवार को क्षेत्र के युवाओं की बैठक बुलाई गई, जिसमे कार्यक्रम के तैयारी को लेकर चर्चा की गई और जिम्मेदारियों का वर्गीकरण किया गया।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विधायक शुक्ला ने बताया कि यह हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि जो राम को लाए हैं वे स्वयं चलकर हमारे पास आ रहे हैं, वह क्षण उनके आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रकाश से स्वयं को आल्हादित करने वाला होगा, हम रोमांचित हैं कि अहंकार में डूबे हुए घनानंद की आतताई सत्ता को उखाड़ फेंकने वाले राजनीति के चाणक्य योगी जी का सानिध्य हमें प्राप्त होगा, उन्होंने बताया कि महाराज योगी दोपहर 3.00 बजे सभा स्थल पहुचेंगे, भाजपा के कार्यकर्ता सभा की प्रचार प्रसार व्यवस्था में लगे हुए हैं।

स्टार प्रचारकों की शुरुआत

भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू की नामांकन रैली में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आए थे, कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद कोरबा के लिए रवाना हुए, जगन्नाथ मंगलम में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुटी थी, नामांकन रैली के बाद अब स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो रहा है, योगी की पहली चुनावी सभा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में होगी, बहतराई स्टेडियम में आयोजित होने वाली सभा में बेलतरा के अलावा मस्तूरी, बिलासपुर, बिल्हा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की मौजूदगी रहेगी, यूपी के सीएम की चुनावी सभा में प्रभावी भीड़ जुटाने मंडल स्तर पर बैठकों का दौर भी प्रारंभ हो गया है, कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों की उपस्थिति को लेकर लक्ष्य तय किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *