रायगढ़

शातिर चोर को जूटमिल पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़, 18 अप्रेल 2024

आदतन आरोपी पर चोरी के दर्जनों मामले दर्ज

दिनांक 17.04.2024 की रात ग्राम आमापाली डीपापारा के दीपक बरेठ के मकान में रात्रि करिबन 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घुस कर घर में रखे पेटी उठाकर भागा । दीपक और गांव के लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़े और डॉयल 112 को सूचना दिये । चोरी करते पकड़ा गया आरोपी मनीष महंत निवासी जेलपारा रायगढ़ को डॉयल 112 द्वारा थाना लाया गया । दीपक बरेठ की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष दास महंत पिता पूरन दास महंत उम्र 21 साल निवासी जेलपारा थाना जूटमिल रायगढ़ के विरूद्ध अप.क्र. 191/2024 धारा 457, 380 आईपीसी दर्ज किया गया । आरोपी से पेटी समेत चुराए 1500 रूपये की जप्ती कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया गया है । प्रार्थी दीपक बरेठ ने बताया कि आरोपी मनीष महंत घर के पास खड़ी मोटर सायकल चोरी की फिराक में था जिनसे घर अंदर से पेटी को चुरा कर भागा । आरोपी मनीष दास महंत आदतन चोर है, आरोपी को पूर्व में थाना कोतवाली ने 02 चोरी, 01 मारपीट, थाना जूटमिल ने 01 चोरी तथा थाना चक्रधरनगर ने चोरी/नकबजनी के 09 मामले और 01 मारपीट के अपराध में आरोपी को चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *