रायपुर
मतदाताओं को जागरूक करने नगर निगम कैनोइंग क्लब के साथ दिया “बोट पर वोट” का संदेश

रायपुर, 16 अप्रेल 2024
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन द्वारा आम मतदाताओं को 7 मई को मतदान का संदेश देने संचालित अभियान के तहत नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जोन -4 की टीम ने कैनोइंग क्लब के साथ बूढ़ातालाब विवेकानंद सरोवर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, तैराकों ने अपने साथ बोट में मतदान संदेश के प्ले कार्ड्स के साथ अपने करतब भी दिखाए। इस दौरान जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, सहायक अभियंता पद्माकर श्रीवास ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों को मतदान शपथ दिलाई, अद्भुत प्रदर्शन को देखने इस दौरान कई नागरिक उपस्थित थे।