किसानों ने भारत बंद को बताया सफल, जाने अलग-अलग शहरों में कैसा रहा असर
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह बंद लोगों की आजीविका के मुद्दों को राष्ट्रीय एजेंडे में वापस लाने में सफल रहा है इससे मजदूर-किसान एकता और मजबूत हुई है।
न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर कानून बनाने सहित अपनी कई मांगों को लेकर आज किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया था. किसान संगठनों द्वारा देर शाम जारी किए गए प्रेस रिलीज में किसानों ने शुक्रवार को बुलाए गए भारत बंद को सफल बताया है. किसानों ने ग्रामीण भारत में बंद को व्यापक और सफल बताते हुए कहा है, कि उनका यह संघर्ष पूरे भारत में किसानों, श्रमिकों और ग्रामीणों के गुस्से को दर्शाता है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने क्या कहा
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह बंद लोगों की आजीविका के मुद्दों को राष्ट्रीय एजेंडे में वापस लाने में सफल रहा है,साथ ही इससे मजदूर-किसान एकता और मजबूत हुई है. किसान संगठन एसकेएम ने एमएसपी, ऋण माफी, सहित कई मुद्दे पर नीतियों में बदलाव तक आंदोलन तेज करने की बात कही…।
आइये जानते हैं कैसा रहा किसानों द्वारा बुलाया गया भारत बंद का देश भर में असर –
ग्रेटर नोएडा के किसानों ने किया पैदल मार्च
फतेहाबाद में दिखा असर
कानपुर में नहीं दिखा खास असर
दादरी-दिल्ली रोड पर लगा जाम