बिलासपुर

कलेक्टर ने मतदाता संकल्प के क्यूआर कोड का किया शुभारंभ

बिलासपुर, 16 अप्रैल 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता संकल्प के लिए क्यूआर कोड का शुभारंभ किया। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम बिलासपुर द्वारा स्वीप अभियान को गति प्रदान करने के लिए इस क्यूआर कोड का निर्माण किया गया है। कलेक्टर ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक इसका उपयोग कर मतदान में भागीदारी का आह्वान किया है। मतदाताओं द्वारा संकल्प लेने के उपरांत इसमें एक प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन प्राप्त होगा। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के एमडी व नगर निगम आयुक्त अमित कुमार एवं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना भी उपस्थित थे । क्यूआर कोड को जिला कार्यालय के सामने दीवार पर भी आम जनता के लिए प्रदर्शित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *