मानसिक रूप से बीमार युवक फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके में थी पत्नी

जांजगीर-चांपा, 14 अप्रेल 2024
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लटिया पकरिया के रहने वाले धन सिंह उम्र 40 वर्ष ने अपने घर के परछी में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, धन सिंह पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और राज मिस्त्री का काम करता था, आत्महत्या किस कारण से की है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक धन सिंह जो कि घर में अपने एक बेटे के साथ रहता था वहीं उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं होने पर बिलासपुर जिले के कसौदी गांव अपने मायके में रहकर अपना इलाज करा रही है, धन सिंह को मानसिक बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था, वहीं मृतका का बेटा जो कि हाइवा वाहन में हेल्फर का काम करता है वह शनिवार को अपने काम पर चला गया था।
गांव के लोगों ने धन सिंह को शाम तक गांव में घूमते हुए देखा था, रविवार की सुबह 9 बजे करीबन उसका बेटा घर आया और दरवाजा को धक्का देकर खोला तो देखा की उसका पिता धन सिंह फांसी के फंदे में लटका हुआ था, मृतक ने सीढ़ी के सहारे घर की छत से निकले हुए लोहे के एंगल में रस्सी बंधकर आत्महत्या की है, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव को नीचे उतारा गया, पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।