केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कन्हैया कुमार

बिलासपुर, 13 अप्रेल 2024
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के चुनावी प्रचार मस्तुरी ब्लॉक के भदौरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कन्हैया कुमार ने भाजपा की केंद्र में सरकार मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 400 पार मोदी जी का कहना है अब की बार 400 पार मोदी जी वोट मांग रहे हैं कि भारत की जनता को धमका रहे हैं, क्या मोदी जी तोता है या ज्योतिषी है जो उन्हें पहले से पता है 400 सीट आएगा, इसका फैसला तो वो कैसे कर सकते हैं जब जनता को वोट देना है तो वो कितना सीट आएगा कैसे कह सकते हैं, अगर मोदी जी आप भविष्य देख सकते है तो बता दीजिए पेट्रोल का दाम कितना भविष्य में बढेगा, जब पुलवामा में हमला हुआ तब आप कहाँ थे जब किसान आत्महत्या करता है तो भविष्यवाणी क्यों नहीं करते, उन्होंने कहा कि आप बेरोजगारी मंहगाई पर बात क्यों नही करते देश आज बेरोजगारी मंहगाई से लड़ रही है आज देश में हर दो घंटे में बेरोजगार नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं इस पर आप कब बोलेंगे।
14 लाख करोड़ पीएम के दोस्त का माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज क्यों माफ नही हो सकता, पांच साल के विधायक, सांसद बनने पर पेंशन दे सकते हैं तो अधिकारियों और कर्मचारियों को पेंशन कैसे कट गया ये कैसा न्याय है, गारंटी मोदी जी की गारंटी देश की संपदा को लुटना और रेल बेचने की गारंटी है, उन्होंने जनता की भीड़ से सवाल किया कि क्या आपके खाते में 15 लाख आया, दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिला क्या, देश में बदलाव चाहते हो तो कांग्रेस को वोट करो, कांग्रेस युवा न्याय, किसानों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है, कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा, आज इसलिए हम आपके बीच आए है कि बिलासपुर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के देवेंद्र यादव को वोट कर कांग्रेस की सरकार बना सके, इसके लिए हमें लड़ना होगा हजारों की भीड़ से कन्हैया कुमार के समर्थन में देवेंद्र यादव के जीत के लिए नारे गुंजने लगे।
बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा जनसैलाब नहीं जनविश्वास है ये अपनों का असीम प्रेम है जो मुझे रूकने नही देता, थकने नहीं देता जन सैलाब जीत का मिसाल है, मंहगाई, बेरोजगारी अन्याय के विरुद्ध एक होकर लड़ाई लडेंगे आप सभी जनता मां बहनों भाइयो के हौसले और समर्थन को मेरा प्रणाम है।
कांग्रेस मस्तुरी विधानसभा विधायक दिलीप लहरिया द्वारा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव कै वोट करने की अपील किया।
आज इस कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी द्वारा किया गया।