छत्तिसगढ़ में आज जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा, ऐसें में जनता को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का बस्तर दौरा हो रहा है, दोनों ही दलों के दिग्गज नेता चुनावी सभा कर बस्तर के आदिवासियों को साधने में लगे हैं, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद अब 13 अप्रैल को बस्तर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा हो रही है, वो जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।
सचिन पायलट ने शुक्रवार को जगदलपुर का दौरा कर राहुल गांधी के सभा की तैयरियों का जायजा लिया, कांग्रेस नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिये, माना जा रहा है कि वो राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए दो दिनों तक केवल बस्तर में ही रहेंगे, कई समाजों के प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे, प्रयास किया जा रहा है कि आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की मुलाकात राहुल गांधी से हो सके।
कांग्रेस नेताओं ने सभा में भीड़ जुटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है, सभा में करीब 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है, बस्तर लोकसभा के साथ ही कांकेर लोकसभा से भी भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है, 9 अप्रैल को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं के साथ जाकर सभा स्थल का जायजा लिया।