बिलासपुर

व्यय प्रेक्षक ने किया जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण, एमसीएमसी, सि-विजिल, नियंत्रण कक्ष के काम-काज को परखा

बिलासपुर, 12 अप्रैल 2024

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीकांत नामदेव ने आज जिला कार्यालय का भ्रमण कर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार की गई तमाम व्यवस्थाओं एवं उनकी काम-काज की प्रगति के प्रति संतुष्टि जाहिर की। व्यय से जुड़े नोडल अधिकारियों की मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर आगामी तैयारियों की समीक्षा की गई। श्री नामदेव ने चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए स्थापित सी विजिल केन्द्र, चुनाव नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी कक्ष, व्यय अनुविक्षण ईकाई आदि का अवलोकन किया और उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने सजग होकर सभी को आयोग के निर्देशों के अनुरूप तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। श्री नामदेव ने इन ईकाईयों द्वारा संधारित विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर पर बैठकर सी- विजिल एप्प सेे समस्या निदान की प्रक्रिया देखी। बताया गया कि अब तक सि-विजिल के जरिए 9 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका समाधान कर लिया गया है। एमसीएमसी कक्ष के नोडल अधिकारी मुनुदाऊ पटेल ने मीडिया मॉनीटरिंग एवं पेड न्यूज के लिए की गई व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर एवं व्यय लेखा के नोडल मनीष साहू सहित तमाम नोडल अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *