छत्तीसगढ़
EOW और ACB की शराब कारोबारियों के ठिकानों पर धावा, बिलासपुर में CA के घर पर मारा छापा

बिलासपुर, 11 अप्रेल 2024
शराब व्यापारी अतुल सिंह के CA के यहां एसीबी ने दबिश दी हैं, शराब घोटाले मामले मे ACB जरुरी दस्तावेज की जाँच करने पहुंची है।
बता दे कि सुबह भिलाई में भी कई ठिकानों में एसीबी ने दबिश दी हैं, शराब घोटाले में मामले लगातार व्यापारी व अधिकारियों के यहां एसीबी छापामार कार्यवाही कर रही हैं।
शराब व्यवसाई के CA के अज्ञेय नगर स्थित मकान में एसीबी ने दबिश दी है, जानकारी मिली हैं कि कई आबकारी अधिकारियो के निवास भी ACB पहुंची हैं।