प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर दौरे पर रहेंगे, यहां पीएम की सभा होगी, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में पहला दौरा है।
बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के प्रचार के लिए आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जाएंगे, छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के आमाबाल में पीएम की सभा होगी, यहां वे ग्रामीण वोटर्स से बातचीत करेंगे, नक्सल इलाके को देखते हुए पीएम मोदी की सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई हैं, इनकी सुरक्षा के लिए 3500 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है, सैड़कों CCTV कैमरे लगाकर निगरानी रखी जा रही है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर में पहला चुनावी दौरा है, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से इकलौती बस्तर सीट पर पहले चरण में चुनाव होगा, छत्तीसगढ़ की राजनीति का यह सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है, 8 विधानसभा सीटें इसी लोकसभा क्षेत्र से आती है, ऐसे में यहां वोटर्स को साधने और वोट मांगने पीएम नरेंद्र मोदी खुद बस्तर पहुंच रहे हैं, वे करीब दोपहर करीब 12:30 बजे बस्तर पहुंचेंगे, छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे, चुनावी तैयारी पर चर्चा के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे, बस्तर में करीब 1 घंटे तक प्रधानमंत्री की आम सभा होगी, बता दें कि इस सीट से भाजपा के महेश कश्यप को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, महेश पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, इनके सामने पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेसी नेता कवासी लखमा मैदान में हैं, पीएम यहां बस्तर और कांकेर दोनों की लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों को साधने की कोशिश होगी, इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।