पिस्टल, देसी कट्टे और कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 06 अप्रेल 2024
सिविल लाइन और ACCU की टीम ने 3 नग पिस्टल, मैगजीन, 6 नग जिन्दा कारतूस बरामद किया है, मामले मे तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कई गई है, जिसमें से एक आरोपी जेल में बंद है, किसी बड़े घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी पकड़े गए, एसपी रजनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।
आचार संहिता के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस की चौकसी बढ़ गई है, सिविल लाइन पुलिस और ACCU को सूचना मिली कि जराभाटा जातीय तालाब के पास दो युवक अपने हाथ में पिस्टल रखे हुए हैं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर हिमांशु रात्रे और सागर कुर्रे को गिरफ्तार किया पूछताछ में हिमांशु रात्रे ने बताया कि जेल में बंद स्वराज कुर्रे के कहने पर उसने मध्य प्रदेश भोपाल जाकर पिस्टल व जिंदा कारतूस लेकर आया था।
हिमांशु रात्रे के पास से 2 नग पिस्टल, और चार नग जिंदा कारतूस, वही सागर कुर्रे के पास से एक नग पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, मामले का खुलासा करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ और वहान की जाँच कर रही है। वही एक अन्य मामले में रतनपुर पुलिस ने ग्राम नेवसा रतनपुर से एक व्यक्ति के पास देसी कट्टा बरामद किया है, आरोपी नीरज कश्यप उर्फ छोटू देसी कट्टा दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा था मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है, प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप अनुज कुमार, सीएसपी सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता सहित अधिकारी मौजूद रहे।