कोरबा

सायबर सेल कोरबा व उरगा पुलिस के द्वारा नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट बिक्री करने वाले 03 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा, 06 अप्रेल 2024

-सजग कोरबा अभियान के तहत नशीले मनोत्तेजक कैप्सूल एवं टेबलेट बिक्री करने वालों पर कोरबा पुलिस का प्रहार।

-आरोपीयों से 45320 नग नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट कीमती रकम 2,06,294 को किया गया जप्त।

गिरफ्तार आरोपी

01. अमन साडें पिता विनोद साण्डे उम्र 23 वर्ष बरबसपुर थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.)
02. परमेश्वर केवट पिता स्व. दाउ राम उम्र 28 वर्ष साकिन खोकसा थाना नैला जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
03. टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर पिता स्वर्गीय लल्ला राठौर उम्र 27 वर्ष साकिन सारागांव जांजगीर चांपा (छ.ग.)

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू.बी.एस चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किये गए हैं जिनसे लगातार सूचना प्राप्त कर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है, वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में पुलिस के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, इसी तारतम्य में सायबर सेल कोरबा की टीम शहर में पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बरबसपुर बाईपास रोड उरगा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया बाद मुखबिर के बताये स्थान पर सायबर सेल की टीम एवं उरगा पुलिस के द्वारा पहुंचकर घेराबंदी की कार्यवाही किया गया वहां पर एक व्यक्ति मिला जिसे अपना नाम अमन साडें पिता विनोद साण्डे उम्र 23 वर्ष बरबसपुर थाना उरगा जिला कोरबा बताया जिसके पास से गाजरी कलर के पॉलीथिन थैली में अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ पैकेट में मिला इस संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया, अमन के निशानदेही पर परमेश्वर केवट टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर को पकड़ने के लिए टीम रवाना हुआ जो संदेही पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया जो नाम, पता पूछने पर अपना नाम परमेश्वर केवट पिता स्व. दाउ राम उम्र 28 वर्ष साकिन खोकसा थाना नैला जिला जांजगीर-चांपा तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर पिता स्वर्गीय लल्ला राठौर उम्र 27 वर्ष साकिन सारागांव जांजगीर चांपा का होना बताये जिनको विधिवत् कार्यवाही करते हुये तलाशी लेने पर PYEEVON SPAS PLUS का 47 पैकेट में कुल 11520 कैप्सूल, ALPRAZOLAM 0.5 का 52 पैकेट में कुल 31200 टेबलेट, NITROSUM-10 का 26 पैकेट में कुल 2600 टेबलेट को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ टैबलेट 45320 नग कुल कीमती रकम 2,06,294 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों का उपरोक्त कृत्य धारा 21 (C) एन.डी. पी.एस. एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
कोरबा पुलिस द्वारा लगातार नशीली दवाईयों, जुआ, सट्टा तथा अन्य अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *