रायपुर
रायपुर पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करते 02 अंतर्राज्यीय सहित कुल 04 सटोरिये को किया गया गिरफ्तार

रायपुर, 05 अप्रेल 2024
थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी रोड स्थित गोल्डन स्काई ग्राउण्ड एम्पेरिया पास गली में सेटअप तैयार कर, आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे थे। सटोरियों के कब्जे से 02 नग लैपटॉप, 14 नग मोबाईल फोन एवं करोड़ो रूपये के सट्टा का हिसाब जप्त किया गया है। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 267/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।