रायपुर

आगजनी स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

रायपुर, 05 अप्रेल 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के कोटा-गुढियारी स्थित बिजली विभाग के गोडाउन में भीषण आगजनी की घटना का जायजा लिया।

भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई, कुछ विभाग के अधिकारियों ने भी मुस्तैदी दिखाई, ऑइल के टैंकर को खोल दिया गया जिससे ज्यादा ब्लास्ट नहीं हुआ।

जिन लोगों को आर्थिक रूप से क्षति हुई है उसका आकलन किया जाएगा और आग कैसे लगा उसकी भी जांच की जाएगी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंचकर बयान दिया हैं, फिलहाल रायपुर कलेक्टर, एसएसपी समेत कई बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई है, साढ़े 3 एकड़ में फैले इस गोदाम का लगभग पूरा हिस्सा आग की चपेट में आ गया है, 7 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है, देर शाम मुख्यमंत्री साय भी मौके का जायजा लेने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *