जग्गी हत्याकांड- 27 दोषियों की उम्रकैद बरकरार, हाईकोर्ट ने खारिज की अपील, जानिए क्या था मामला…

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड में आरोपियों की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है, हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने याहया ढेबर, चिमन सिंह, आरसी त्रिवेदी, एएस गिल, वीके पांडे समेत 27 आरोपियों की अपील खारिज कर दी है, आपको बता दें कि रामावतार जग्गी हत्याकांड के दोषियों की अपील पर 29 फरवरी को सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर गुरुवार को आदेश जारी किया गया हैं।
आरोपियों ने उम्रकैद की सजा के विरोध में लगाई थी याचिका
सभी आरोपियों ने बिलासपुर हाईकोर्ट में उम्रकैद की सजा के विरोध में याचिका लगाई थी, बिलासपुर HC के चीफ जस्टिस ने सभी पक्षों को सुनकर उम्रकैद की सजा का फैसला यथावत रखा, मृतक के बेटे सतीश जग्गी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसला का स्वागत करते हैं, लेकिन लड़ाई जारी रहेगी, उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी अमित जोगी है, उन्हें जब तक सजा नहीं मिलेगी तब तक लड़ाई जारी रहेगी।