बिलासपुर

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा महंत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसीलिए सिर फोड़ने की बात कर रहे…

बिलासपुर, 04 अप्रेल 2024

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे करीब आती जा रही है, भाजपा की चुनावी अभियान दिन दिन तेज होता जा रहा है, 12 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, उसके पहले आज बेलतरा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए और भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू को रिकार्ड मतों से जीताने की अपील की है, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण दिखाई दे रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में बीजेपी ही जितने वाली है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले है, मुख्यमंत्री कहा है कि 5 साल में कांग्रेस शासन काल में भ्रष्टाचार खुलकर हुआ, कांग्रेस के नेताओं पर भ्रष्टाचार के बड़े बड़े आरोप लगे, इतना ही नहीं कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को बिलासपुर लोकसभा के लिए नामित किया है उसके ऊपर भी भ्रष्टाचार के आरोप है, उन पर भी एफआईआर दर्ज है, सभी जानते हैं सट्टा का पैसा एवं कोयला का पैसा खाने का आरोप है, आज कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिससे कांग्रेस बौखलाई हुई है, यही वजह है कि कांग्रेस नेताओ का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत प्रधानमंत्री का सर फोड़ने की बात कह रहें हैं, लेकिन वो कुछ भी कर लें देश की जनता भी एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का परचम समूचे विश्व में फहरा दिया है, उनका नाम विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में शुमार है, मोदी की गारंटी पर देश की जनता पर भरोसा है। विधानसभा चुनाव में मोदी जी की गारंटी ने हमे बड़ी जीत दिलाई है और 2024 के इस चुनाव में जनता मोदी जी की गारंटी पर मुहर लगा कर केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद अब तक जितने भी लोकसभा चुनाव हुए हैं उसमें इस बार की जीत का नया रिकॉर्ड बनाएंगे। तोखन साहू ने यह भी कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश के हित में जो ऐतिहासिक काम किए हैं और 500 साल पुराने रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का जो बीड़ा उठाया था उसे पूरा किया, कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया, महिला आरक्षण बिल सहित ऐतिहासिक निर्णय लिए। इसी वजह देश की जनता आज फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *