कोरबा

कोरबा पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही।

कोरबा, 03 मार्च 2024

-46 बैलों को किया गया बरामद।

-06 आरोपियों को किया गिरफ़्तार।

दिनांक 02.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि अधिक मात्रा में पशु तस्करों द्वारा पशु (बैल) को ग्राम बडमार रास्ते से होकर ले जाने वाले हैं, सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के दिशा निर्देश, अति पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यूबीएस चौहान (रापुसे) एवं एसडीओपी बी मिंज (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करतला आशीष कुमार सिंह द्वारा अपने स्टाफ के साथ ग्राम बडमार के पास घेराबंदी कर 46 बैलों को बरामद किया।

इस दौरान कुल 06 आरोपी

01. कैलास यादव निवासी सिसरिंगा रायगढ,
02. रामकुमार कुम्हार निवासी कुदरीपारा धरमजयगढ,
03. ⁠दरसराम यादव निवासी सरगबुंदिया उरगा,
04. नानसाय निवासी काडरो बागबहार,
05. भरोस राम अगरिया निवासी सिसरिंगा रायगढ़ तथा
06. रामप्रसाद नागवंशी निवासी काडरो बागबहार

के विरूद्ध छ0ग0 कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तहत कार्यवाही कर सभी 06 आरोपीयों को हिरासत में लेकर थाना लेकर गये। सभी आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना करतला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *