बिलासपुर

जयरामनगर की बेटी का इसरो अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम में चयनित

बिलासपुर, 02 अप्रैल 2024

करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल की कक्षा नवमी की छात्रा साक्षी केडिया का चयन श्री हरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में प्रतिष्ठित इसरो युविका कार्यक्रम 2024 में हुआ, इसरो द्वारा पूरा भारत से चयनित छात्रों के लिए पंद्रह दिवसीय आवासीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इस कार्यक्रम में छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का मौलिक ज्ञान प्रदान किया जाता है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए जुनून जगाने के लिए किया जाता है, विद्यालय बच्चे को निरंतर रूप से विज्ञान प्रौद्योगिकी की छेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। छात्रा की इस उपलब्धि पर माता पिता में गर्व है, साथ ही प्रबंध निदेशक सुरिंदर सिंह चावला, निदेशक गुरमेहर सिंह चावला, अध्यक्ष डा किरण पाल सिंह, प्राचार्य डा रेखा पिचा, विज्ञान शिक्षिका डा प्रियंका पताडे, एवं विद्यालय की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

बतादे कि इनके परिवार के लोग हमेशा एजुकेशन और समाज सेवा पर तत्पर रहते हैं, इनके परिवार के सदस्य एक है जिनका नाम अनिल कुमार केडिया है वह विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहां की टॉप मोस्ट कंपनी के अधिकारी के रूप में साक्षी के दादा श्री हरिश्चंद्र केडिया सदा सामाजिक कार्य के लिए अग्रसर रहते हैं, इसका एक छोटा सा उदाहरण हैं, आज से लगभग 40 वर्ष पहले बिलासपुर को रेलवे जोन बनाने के लिए जब दंगाइयों ने ट्रेनों और स्टेशनों में आगजनी कर दी थी तो 25 से 30 ट्रेनों को जयरामनगर में ही रोका गया था, ट्रेन की यात्रियों के पास खाना पानी आदि सुविधाएं सारी खत्म हो चुकी थी, रेलवे सत्य था एवं ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सभी वर्ग के लोग त्राहि त्राहि हो चुके थे, तभी उसी समय उनके भाई लक्ष्मण केडिया की किराना की दुकान हुआ करता था, तो उनके परिवार वालों ने पूरी राशन छोटे बच्चों के लिए दूध पानी आदि सभी चीजों की व्यवस्था की और इसमें उनके सारे करीबी लोगों एवं जयरामनगर ग्राम वासियों ने सहयोग प्रदान किया उसमें बहुत सारे ऐसे लोग सफर कर रहे थे जो बड़े-बड़े विभाग में आज भी पदस्थ हैं, और हर प्रकार से संपन्न है, उनके द्वारा इन्हें कहा गया कि आपका जो भी खर्च है हमसे ले लीजिए लेकिन यह बोले कि मैं सेवाभाव से किया है, इसका कुछ भी मूल्य नहीं होता इसलिए इन्हें स्वामी विवेकानंद आश्रम रायपुर द्वारा कई बार स्वामी विवेकानंद सम्मान प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *