बिलासपुर

तोखन साहू ने पथरिया में किया जनसंपर्क, कार्यकर्ताओ संग नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत

बिलासपुर, 30 मार्च 2024

भारतीय जनता पार्टी से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी बनने उपरांत तोखन साहू का प्रथम नगर आगमन शुक्रवार को नगर पंचायत पथरिया में हुआ, जहाँ उन्होंने जनसंपर्क माता कर्मा चौक से हनुमान मंदिर पुराना बाजार से होते हुए आजाद चौक पथरिया पहुँचे जहा उनका कार्यकर्ताओ और आम जनमानस ने स्वागत किया, जिसके बाद प्राचीन शिव मंदिर होते हुए, माँ महामाया मन्दिर से लक्ष्मी चौक, आदर्श चौक, अटल चौक, जनपद पंचायत के सामने से होते हुए शिव व महामाया मन्दिर चोरभट्ठी और फिर अंत मे वार्ड क्रमांक 01 लच्छन पुर का सघन दौरा किया, जहाँ नगर के युवा, वरिष्ठ और महिलाओं ने चौक-चौराहे और अपने घरों के बाहर फूल मालाओं से भाजपा सांसद प्रत्याशी तोखन साहू का स्वागत किया इस अवसर पर तोखन साहू ने पथरिया नगरवासियों से आने वाले 7 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया और मोदी के गारन्टी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में हो रहे विकासकार्यो के जानकारी देकर अपने लिए वोट मांगा, और आने वाले 4 जून को अधिक मत के साथ पथरिया से विजयी बनाने का बात नगरवासियों के समक्ष रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जुड़ने की बात कही इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे,
जिसमे मुख्य रूप से डॉ. देवेंद्र कौशिक,निश्चल गुप्ता महामंत्री भाजपा जिला मुंगेली,नरेन्द्र शर्मा,अंबालिका साहू सभापति जिलापंचायत मुंगेली हरिशंकर वर्मा मण्डल अध्यक्ष पथरिया,रितेश यादव,जगदीश वर्मा,
जसपाल सिंह छाबड़ा, रिंकू सिंह ठाकुर,गणेश सोनी, रघुनन्दन कर्मकार,मेलाराम डडसेना,गोपाल डडसेना, रघु वैष्णव, ओमू दीवान, देवेंद्र राजपूत, सुखदेव वर्मा, मनीष साहू,अजय डडसेना, मोंटू जायसवाल, भरत साहू,अजय यादव,गया डडसेना, बलराम जायसवाल, भावेश गुप्ता, ,जसबीर सिंह छाबड़ा, महेन्द्र गुप्ता, अशोक निर्मलकर, बी. एल. परिहार, मनीष यादव,सौरभ गुप्ता, पप्पू यादव,सुमित डडसेना,प्रमोद साहू,के के देवांगन, रजनीश पाण्डेय, तुकाराम मरावी, खेलावन साहू, संतोष धुरु,रोहित माथुर,गंगा राम साहू, बलदाऊ जायसवाल,नीलेश कर्मकार, पंकज यादव, नितेश यादव, बादल पात्रे, मनोज जायसवाल, मनोज निर्मलकर, राघवेंद्र परिहार, युगल राजपूत, मानु डडसेना, छोटू पाली, रामकुमार साहू, युगल साहू,रमेश साहू, शिव जायसवाल, प्रवीण कर्मकार,भास्कर राजपूत,भूषण मानिकपुरी, गणेश राजपूत, अजय बंजारे, विनोद राजपूत,रोहन साहू, व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *