बिलासपुर

पूर्व विधायक बांधी के साथ भाजपा सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने किया मल्हार और मस्तूरी में जनसंपर्क बांधी बोले मोदी की गारंटी पर जनता को है भरोसा

बिलासपुर 26 मार्च 2024

मल्हार व मस्तूरी के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांगा। साथ ही लोगों को मोदी सरकार के दस वर्षों की उपलब्धियों से साझा करते हुए कहा कि नारी की सुरक्षा, सम्मान और उन्नति के लिए सबसे ज्यादा कार्य पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने सदन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल लाया, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी, सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन जैसी अनेक योजनाएं मातृ शक्ति को समर्पित किए हैं। इस कारण लोगों को पीएम मोदी की गांरटी पर भरोसा है।

पूर्व मंत्री व मस्तूरी के पूर्व विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव में ही भरे मंच से आइना दिखा रहे हैं इससे ज्यादा कांग्रेस और क्या बचा है कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओ के हाथ आबकारी घोटाले मे रंगे है , कांग्रेस से लोगो का मोहभंग हो गया यहीं कारण है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा प्रवेश कर रहे है।

इस दौरान भाजपा के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू सहित पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,विधानसभा संयोजक बी पी सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, जिला मंत्री एस कुमार मनहर, जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव,दिलेंद्र कौशिल, मल्हार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार साहू , महामंत्री रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र कोशाले, मस्तुरी मंडल के अध्यक्ष विजय अंचल महामंत्री अजय सिंह, पवन श्रीवास, गतौरा मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर महामंत्री श्याम पटेल,राधेश्याम पटेल, लोहारसी मंडल के अध्यक्ष हरनारायण तिवारी महामंत्री राम साहू आदि सहित बड़ी संख्या में मंडल जिला के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *