हथियार लहराकर आने जाने वालों को डराने भयभीत करने वाले 5 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में, 5 नग धारदार चाकू किया गया जप्त

बिलासपुर, 24 मार्च 2024
सरकंडा थाना क्षेत्र के अलग – अलग मोहल्लों में हथियार लहराकर आतंक फैलाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों से पुलिस ने धारदार चाकू जप्त किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली को ध्यान में रखते हुए अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। निर्देश के पालन में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान 23.03.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि बहतराई रोड में प्रथम अस्पताल, भूकंप वेधशाला कर्मचारी आवास, स्टेडियम के पास 2-3 लडके चाकूनुमा हथियार रखे है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना के बाद अलग-अलग टीम तत्काल मौके पर भेजा गया। प्रथम अस्पताल के पास आरोपी मनीष उर्फ करील्ला के कब्जे से धारदार चाकू, बहतराई स्टेडियन के सामने से मोनू यादव के कब्जे से धारदार चाकू, भूकष आवास के पास आरोपी करन साहू के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर गिरफ्तार किया गया और आर्म्स एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार पेट्रोलिंग के दौरान लिगियाडीह अपोलो चौक एव राईस मिल के पास कुछ बदमाश युवको द्वारा चाकू लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी ने घेराबंदी कर अपोलो चौक में आरोपी पूरन नेताम एवं राईस मिल के पास आरोपी सूरज उर्फ जैकी यादव को पकड़ा को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से 1-1 नग चाकू बरामद कर जप्त किया गया है। इनके विरुद्ध भी आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।
00 नाम आरोपी
01. मोनू यादव पिता मुजबल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा थाना-सरकंडा जिला-बिलासपुर (७०ग०)
02. करन साहू पिता सदाराम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बहतराई मुक्तिधाम के पास थाना सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ०ग०)
03. पूरन नेताम पिता नन्दू नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गा नगर लिंगियाडीह थाना सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ०ग०)
04. मनीष उर्फ करील्ला उर्फ छोटू साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मुक्तिधाम पानी टंकी के पास बहतराई थाना सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ०ग०)
05. सुरज उर्फ जेकी यादव पिता राज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी रामनगर लिंगियाडीह थाना सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ०ग०)