रायपुर
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों ने राजधानी में निकाला फ्लैग मार्च, एसपी संतोष सिंह ने की सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील की

रायपुर, 24 मार्च 2024
राजधानी में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को आगाह करते हुए शांति और सद्भाव के साथ होली मनाने पर जोर दिया।
होली पर्व के मद्देनजर रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया, इस दौरान शहर के चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा। रंग के त्यौहार में भंग पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
होली पर्व पर फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने सभी से शांति ढंग से त्यौहार मनाने अपील की.वही अपराधियों और हुड़दंग मचाने वालों को शांति व्यवस्था बनाने कड़ी हिदायत दी गयी।