मस्तूरी
विधायक श्री भोलाराम साहू का पाराघाट टोल प्लाजा के पास श्री प्रेमसागर मरकाम ने किया स्वागत
मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराघाट स्थित टोल प्लाजा में पूर्व सरपंच प्रेमसागर मरकाम ने खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू व मोहला मानपुर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी का श्रीफल एवं गमछा पहनाकर कर सौजन्य भेट मुलाकात की।