रायपुर
चाक़ूबाजो को बुलाया गया सिटी कोतवाली थाना

रायपुर, 19 मार्च 2024
रायपुर कोतवाली अनुभाग के चाकूबाजो को थाना लाया गया था जिसे आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक समझाइश एवं आवश्यक निर्देश दिया गया….आपको बता दे होली पर्व को देखते हुए SSP ने इस तरह की कार्रवाई करने का आदेश दिया है…यही कारण है कि सभी चाक़ूबाजो को एक साथ बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।