अधिकारी मस्त, जनता त्रस्त, ग्राम एरमसाही शा. उचित दुकान में सेल्समेन द्वारा लंबे समय से बड़ी गड़बड़ी को अंजाम दिया जा रहा, जिसमे अधिकारी द्वारा जॉच में विलंब के साथ संचालक को संरक्षण व समय दिया जा रहा।

मस्तुरी 17 मार्च 2024
ग्राम पंचायत एरमसही जो की मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत आता है, विगत 8 -9 महीना से यहां की सोसाइटी दुकान में गड़बड़ी व्याप्त है, जिसमें अधिकारियों द्वारा सोसायटी संचालक सौरभ पटेल एवं उसके भाई को पूर्ण रूप से बचाया जा रहा है।
एसडीएम साहब के द्वारा जब प्रथम बार आदेश निकला गया तो सोसायटी संचालक दुकान बंद करके लगातार फरार हो जाता है, एसडीएम के तीसरी बार जांच के आदेश निकलने के बाद भी श्रीमती ललिता शर्मा (फूड इंस्पेक्टर) के द्वारा यह कहा गया कि मैं बिजी चल रही हूं और मैं आपको वर्जन देने में उपयुक्त नहीं हूं, ऐसा प्रतीत हो रहा है की सोसायटी संचालक को स्टॉक की पूर्ति के लिए पूर्ण रूप से सहयोग किया जा रहा है, इसलिए तो एसडीएम साहब के आदेश की अवेेहलना की गई तीन दिवस के उपरांत भी अभी तक जांच में नहीं पहुंची टीम ऐसा रहा तो जनता का विश्वास शासन एवं अधिकारियों के ऊपर से उठ जाएगा और जनता फिर खुद फैसला करने व घेराव करने में बाध्य होंगे।
सेल्समैन व उनके परिजनों द्वारा लगातार विवाद किया जाता है।
आज बिना चावल दिए बगैर हितग्राहियों से फिंगर लिया जा रहा है, एवं प्राईवेट वाहन से चावल मंगाकर सेल्समैन द्वारा अपनी बचाव किया जा रहा है। पूर्व में जॉच में आने से पहले सौरभ पटेल फरार हुआ था, व अधिकारी नायब तहसीलदार के साथ उनके परिजन द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था, वही आज जनपद प्रतिनिधि को हितग्राहियों द्वारा गलत की जानकारी दी गई, जिसमे प्रतिनिधि द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था उस वक्त संचालक व परिजनों द्वारा उनके साथ हाथापाई करते हुए मोबाइल को तोड़ा गया जिससे भयभीत होकर डायल 112 को सूचना दी गई। जिससे उनके परिवार में दशहत का माहौल बना हुआ है।
वही मिली जानकारी के अनुसार सेल्समैन द्वारा लगातार ऊंची पकड़ एवं पूर्व अधिकारियों व नेताओं से पकड़ है, करके हमारा सभी जगहों पर सेटिंग है करके बोला जाता है। अब देखना होगा कार्यवाही कब होती है, और विलंब किया जाता है।
राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद सभी विभागों में बड़ी तबादला सर्जरी की जा रही है। अब देखना होगा कि अधिकारियो द्वारा सेल्समैन को कब तक संरक्षण व बचाव किया जाएगा।