बिलासपुर

कलेक्टर ने की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा  आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप काम करें अधिकारी मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें अधिकारी, चौबीसों घंटे मोबाईल रखें ऑन

बिलासपुर, 13 मार्च 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिहीन चुनाव संपन्न कराने के लिए उपयोगी टिप्स दिए। कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचारण संहिता के दौरान लोगों से जुड़े रूटीन के काम बंद नहीं होंगे। राजस्व न्यायालय में लोगों से जुड़े मामलों की सुनवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय में रहनाएवं मोबाईल चौबीसों घंटे ऑन मोड में रखना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी अधिकारी की कभी भी जरूरत पड़ सकती है।

कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 24 सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित किया गया है। सभी अधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां रैम्प, बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ ही शासकीय सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए विरूपण को चिन्हित कर तय सीमा में हटवाने की कार्रवाई की जाए। इसके लिए पहले से अधिकारियों की टीम गठित कर यह कार्य करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालय और उन परिसरों जिन पर कार्यालय भवन स्थित है, में सभी दीवार लेखन, पोस्टर, कट आउट, होर्डिंग्स, बैनर, झंडे या किसी अन्य रूप में विरूपण आदि को पहले से चिन्हांकित कर निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के भीतर उन्हें हटाया जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि चुनाव की घोषणा होने के उपरांत अधिकारिक वेबसाईट से जनप्रतिनिधियों के संदर्भ एवं तस्वीरें हटाई जाए।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, सभी एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *