बिलासपुर
3 निरीक्षक हुए इधर से उधर, पुलिस अधिक्षक ने जारी किया आदेश।

बिलासपुर, 11 मार्च 2024
बिलासपुर जिले के एसपी रजनेश सिंह ने 3 निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें तखतपुर निरीक्षक दामोदर मिश्रा को चकरभाठा थाना की जिम्मेदारी दी है, जबकि अभय सिंह बैस को ACCU व हरीश तांडेकर को तखतपुर थाना भेजा गया है।