राजनांदगांव

राजनांदगांव : विश्व श्रवण दिवस पखवाड़ा 3 से 10 मार्च तक

राजनांदगांव 04 मार्च 2024

सीआरसी राजनांदगांव एवं एनपीपीसीडी कार्यक्रम जिला चिकित्सालय राजनांदगांव द्वारा विश्व श्रवण दिवस पखवाड़ा के तहत 3 से 10 मार्च 2024 तक जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आकलन शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जागरूकता रैली में श्रवण बाधित, सुनने में होने वाली समस्या की रोकथाम एवं निदान के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। जरूरतमंदों को एडिप व एलिम्को योजना तहत नि:शुल्क कान का मशीन व श्रवण यंत्र एवं मानसिक दिव्यांग विद्यार्थियों को नि:शुल्क टीएलएम किट का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़, सीएस डॉ. यूएस चन्द्रवंशी, एमएस ईएनटी नोडल ऑफिसर एनपीपीसीडी प्रोग्राम डॉ. बीएल तुलावी, निदेशक सीआरसी राजनांदगांव श्रीमती स्मिता महोबिया, तृषा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी साहू , श्री थॉमेश, श्री आशीष परासर, गजेंद्र कुमार साहू , श्रीमती पूनम, मेघा दूबे , निधि राजन , श्री स्नेहा शर्मा, चुनमुन मोहंती, श्रीमती श्वेता, श्रीमती भावना पाली, श्री पुनीत साहू, श्री नीरज, भूमिका, श्री विक्रम एलिम्को, श्री गजेन्द्र कुमार साहू सहित अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, पालक एवं विशेष आवासीय आस्था स्कूल के विद्यार्थी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *